Agra
टूण्डला(रामनगर):5 दिसम्बर 2018, ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र पर “विश्व मृदा दिवस ” का आयोजन
टूण्डला(रामनगर):5 दिसम्बर 2018, ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र पर “विश्व मृदा दिवस ” का आयोजन जिसमे मुख्य अतिथि ,टूण्डला ब्लाक प्रमुख़ “श्री भमरसिंह जी, विषिष्ट अतिथि “डॉ.सुभाष चंद्र शर्मा जी ,कृषि वैज्ञानिक अनुसन्धान ,हजरतपुर (फ़िरोज़ाबाद)25 गाँवों के प्रधान तथा बी.के.विजय बहन आदि ने दीप्पज्वल्लन किया, 2- आगरा से बी.के. ऋषि भाई प्रवचन देते हुए ,3 – प्रतिज्ञा कराते हुए डॉ.सुभाष चंद्र शर्मा 4- ब्रह्माकुमारीज़ संस्था का परिचय देते हुए बी.के. विजय बहन 5- बी.के. तनु बहन आत्म स्मृति का गीत सुनाते हुए 6-कॉमेंट्री कराते हुए बी.के. पूजा बहन , 7-धन्यवाद देते हुए बी.के. राधिका बहन 8- पगड़ी पहनाकर शिव बाबा का चित्र देकर सभी मंचासीन अतिथियों को किया सम्मानित 9- श्री अमर सिंह जी, को माला पहना कर किया सम्मानित ।