Connect with us

Agra

टूण्डला(रामनगर):5 दिसम्बर 2018, ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र पर “विश्व मृदा दिवस ” का आयोजन

Published

on

टूण्डला(रामनगर):5 दिसम्बर 2018, ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र पर “विश्व मृदा दिवस ” का आयोजन जिसमे मुख्य अतिथि ,टूण्डला ब्लाक प्रमुख़ “श्री भमरसिंह जी, विषिष्ट अतिथि “डॉ.सुभाष चंद्र शर्मा जी ,कृषि वैज्ञानिक अनुसन्धान ,हजरतपुर (फ़िरोज़ाबाद)25 गाँवों के प्रधान तथा बी.के.विजय बहन आदि ने दीप्पज्वल्लन किया, 2- आगरा से बी.के. ऋषि भाई प्रवचन देते हुए ,3 – प्रतिज्ञा कराते हुए डॉ.सुभाष चंद्र शर्मा 4- ब्रह्माकुमारीज़ संस्था का परिचय देते हुए बी.के. विजय बहन 5- बी.के. तनु बहन आत्म स्मृति का गीत सुनाते हुए 6-कॉमेंट्री कराते हुए बी.के. पूजा बहन , 7-धन्यवाद देते हुए बी.के. राधिका बहन 8- पगड़ी पहनाकर शिव बाबा का चित्र देकर सभी मंचासीन अतिथियों को किया सम्मानित 9- श्री अमर सिंह जी, को माला पहना कर किया सम्मानित ।

Up Next

ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर ( Positive Lifestyle Youth Retreat ) कार्यक्रम का आयोजन

Don't Miss

टूण्डला (रामनगर):2,दिसंबर 2018, ब्रह्माकुमारीज़ के स्थित” ओम भवन ” सेवाकेंद्र पर,नारी तू कल्याणी बन , बेटी बचाओ सशक्त बनाओ महिला सम्मलेन का आयोजन किया गया अथिति कैबिनेट मंत्री प्रो. एस. पी.सिंह बघेल की धर्मपत्नी मधु बघेल ने कहा बेटियां आज किसी भी छेत्र में बेटो से कम नहीं है। नीलू धाकरे रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा ने कहा “जहाँ पर नारी की पूजा वही पर नारी का सम्मान है”. डॉ.आँशु गुप्ता ने दीप प्रज्वलन किया आगरा से आयी गीता बहन,मंजरी बहन ,जिला पंचायत सदस्य विजय धनगर ,सभी को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित साथ में बेटी बचाओ प्रतिज्ञा कराई टूण्डला सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र.कु.विजय बहन ने।

Continue Reading