Connect with us

Agra

धूमधाम से निकली तिरंगा यात्रा 

Published

on

धौलपुर 14 अगस्त । आजादी के अमृत-महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय ईकाई द्वारा एक मंचीय कार्यक्रम एवं तिरंगा-यात्रा का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम आगरा म्यूजियम की ब्रह्माकुमारी मधु और माला बहिन की प्रेरणा से सम्पन्न हुआ । 
 
प्रात:काल 9 बजे से दोपहर एक बजे तक चले इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम ज्योति बहिन ने आध्यात्मिक स्वतंत्रता को लेकर ईश्वरीय महावाक्य उच्चारित किए। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती उमा सिंह का स्मृति-तिलक एवं फूलमालाओं के द्वारा स्वागत किया गया ।
 
ब्रह्माकुमारी सोनम बहिन ने आजादी के आन्दोलन- इतिहास, गाँधीजी के दाण्डी-मार्च एवं अमृत- महोत्सव के महत्व के बारे में बताया । 
 
बी0 के0 भीकमचन्द गोयल ने सन 1857 की क्रान्ति और स्वर्णिम भारत के सपने को साकार करने की बातों पर प्रकाश डाला । 
 
ब्रह्माकुमार पवित्र ने मनोविकारों की गुलामी और उससे छुटकारा पाने के आध्यात्मिक उपायों की जानकारी दी । सोनम, शीतल और प्रीति बहिन ने ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ गीत पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया ।
 
सामूहिक राष्ट्रगान के बाद गोविन्द कॉलोनी से हुण्डावाल रोड पर तिरंगा-यात्रा प्रारम्भ हुई । चौपड़ा महादेव मंदिर तक निकली इस रैली में सभी ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया ।इस यात्रा में सभी ‘भारत माता की जय’, ‘इंकलाब जिन्दाबाद’, ‘वन्दे मातरम्’ के नारे लगाते हुए चले । इस यात्रा की समाप्ति के पश्चात सभी को भोग-प्रसाद वितरित किया गया । कार्यक्रम में बी0 के0 राधा बहिन, नरेश भाई और महावीर भाई का सराहनीय सहयोग रहा ।