Agra
8 मार्च 2019, टूंडला(रामनगर): ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र पर बड़े ही धूमधाम से मनाया

8 मार्च 2019, टूंडला(रामनगर): ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस जिसमें आगरा से आयी राजयोगिनी बी.के. कंचन बहन जी, केंद्र प्रभारी कहरइ मोड़ से आई, उन्होंने अपने वक्तव्य में बहुत ही सुंदर विचार व्यक्त किए अगर हम परमात्मा की याद में रहकर भोजन बनाएंगेतो पूरे घर का वातावरण और विचार पवित्र हो जाएंगे देवियों की जितनी भुजाएं दी हैं वह शक्ति का रूप दिया है इसी बीच, हिमाचल से आई निधि बहन जी, ने नारी एक शक्ति अगर नारी अपने अंदर की शक्ति को जगा ले तो वह ऊर्जावान बन सकती है नारी अंदर से शक्तिशाली होगी तभी घर स्वर्ग बनेगा जब मेरा मन और तन पवित्र होगा तभी घर स्वर्ग बनेगा संकल्प लें कि मैं घर को स्वर्ग बना कर ही छोडूंगी आज का दिवस सही रूप तभी होगा कि अपने विचारों में परिवर्तन करें इसी बीच आगरा कहरई मोड़ से शहर संचालिका रेखा बहन जी ने कहा माता प्रथम गुरु है मुझे अपने अंदर के गुणों को देखना है गंगा जमुना सरस्वती जो नाम पढ़े हैं वह भी माताओं के नाम पर ही हैं माताएं अपने आप को कमजोर ना समझे माताओं में सब सकती है दुर्गा ने जंगल के शेर की सवारी की सहन करना भी एक सकती है हमें अपने स्वरूप को पहचान करने हैं आज की मुख्य अतिथि बहन सीमा आर्य पतंजलि महिला मंडल कार्यकारिणी सदस्य, ने कहा पहले शक्तिहीन थी अब नारियों को जागृत होना है अपने स्वरूप को जगाना है पहले आचार्य नारी हुआ करती थी ह्रदय से सभी को प्यार देना है ईश्वर की बनाई हुई हर कृति सुंदर है व्यवहार और वाणी से ही देवी गुड आते हैं इसी बीच टूण्डला सेवा केंद्र प्रभारी बीके विजय बहन जी ने मंच का बखूबी संचालन किया और उन्होंने नारियों के लिए दो शब्द कहें “”नारी तुम प्रेम हो आस्था हो, विश्वास हो टूटी हुई उम्मीदों की एकमात्र आस हो , हर जान नहीं तुम ही तो आधार हो नफरत की दुनिया में मात्र तुम ही प्यार हो उठो नारी अपने अस्तित्व को संभालो केवल 1 दिन ही नहीं “हर दिन नारी दिवस मना लो “हर दिन नारी दिवस मना लो “बी के राधिका बहन जी ने कहां बोए जाते हैं बेटे उग आती हैं बेटियां खाद पानी दिया जाता है बेटों को लहर आती है बेटियां इन शब्दों के द्वारा सभी माताओं का मन मोह लिया तनु बहन जी ने बहुत ही प्रभु चिंतन का गीत प्रस्तुत किया पूजा बहन और मोना बहन ने सभी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया इसी बीच बहन साधना धाकरे जी ब्यूरो चीफ अमर उजाला धर्म पत्नी ने, माताओं को हर दिन खुशियां में रहना चाहिए। संध्या सिंह बॉबी कंप्यूटर डायरेक्टर टूंडला उन्होंने माताओं की सराहना करते हुए कहा नारी जब जग जाएगी स्वर्ग धरा पर लाएगी बहन ललिता गर्ग( गर्ग टेंट हाउस) उन्होंने आज के दिवस की बहुत सराहना की बीके धीरज भाई सोनिया बहन सुगरण भाई आकाश भाई माया माता जनक माता उस्मा माता ऋषि माता कस्तूरी माता आदि मौजूद रहे श्री कृष्ण की झांकी और नृत्य के माध्यम से सबका मन मोह लिया।