Agra
ओम शांति सेक्टर 7 सिकंदरा में शिव जयंती का कार्यक्रम

ओम शांति सेक्टर 7 सिकंदरा में शिव जयंती का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इसमें काफी संख्या में भाई बहनों ने भाग लिया इसके मुख्य अतिथि आगरा जोन प्रभारी शीला दीदी मेंटल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर सुधीर जैन सीए शरद भाई ज्योतिष विद्या में निपुण बहन उषा पारेख सिकंदरा सेंटर इंचार्ज सरिता दीदी अवधपुरी इंचार्ज गीता दीदी शास्त्रीपुरम इंचार्ज मधु बेन जी टूंडला इंचार्ज विजय बहन सभी उपस्थित रहे