Agra
Celebrating international nurse day in District Hospital

2 May, 2024 Agra Art gallery museum
समाज के प्रति नर्सों के योगदान को चिह्नित करने के लिए हर साल फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। इसी अवसर पर जिला अस्पताल आगरा में पहुंचे सभी हॉस्पिटल की सभी नर्सर स्टाफ ।
बीके मधु बहन ने इस अवसर पर बताया की जैसे नर्स रोगियों की निस्वार्थ भाव से सेवा करती हैं बिना किसी भेदभाव के, लगन से सेवा करती है, डॉक्टर को रोगि की कोई जांच करनी की, आपरेशन की तैयारी करनी की हो या कोई भी कार्य के लिए पहले डॉक्टर नर्सों से रोगी की जानकारी लेते है।
ऐसे जब डॉक्टर कोई भी जब ऑपरेशन करते है तो परमात्मा, भगवान की याद करने को कहते है। उसे परमात्मा को याद करने से मन के सारे रोग ठीक हो जाते है। परमपिता जो सारी विश्व की सेवा के लिए आया हुआ है वह हमें राजयोग मेडिटेशन के द्वारा तनाव से हमें मुक्त करता है। और कहते भी है दवा से ज्यादा दुआएं काम करती है।
बीके संगीता ने बताया नर्स माना नोबल, अंडरस्टैंडिंग, रिस्पांसिबिलिटी, सिंपैथी ,एफिशिएंसी, इन शब्दों में नर्सों की सारी निस्वार्थ सेवा और विशेषताएं समाई हुई समय हुई है।
समाज में नसों के योगदान के लिए दीदी ने सारे स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई दी और मातृ दिवस की भी बहुत शुभकामनाएं ।