Connect with us

Agra

आध्यात्मिकता और नैतिकता का महत्व

Published

on

आगरा (म्यूज़ियम) न्यू सुरक्षा विहार मदर्स फाउंडेशन हाई स्कूल (इंग्लिशमीडियम) ग्वालियर, रोड आगरा में क्लास 9 और 10 के विद्यार्थियों को आध्यात्मिकता और नैतिकता को शिक्षा के साथ सीखने से संपूर्ण जीवन को कैसे और भी सुंदर बनाया जा सकता है।

 
म्यूज़ियम से  ब्रह्माकुमारी रेखा बहन, भगवती बहनों के द्वारा बताया गया। 
 
यदि हम बचपन से ही बच्चों में आध्यात्मिक मूल्य का बीज संचित करें तो आने वाला भविष्य बच्चों का उज्जवल होगा। जितना बीज ताकतवर होगा उतना ही अच्छा फल देगा। बच्चों को समझाया गया राजयोग के नित्य अभ्यास और मन की एकाग्रता की द्वारा जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए हमें राजयोग का अभ्यास करना जरूरी है।
 
अंत में (प्रधानाचार्या)श्रीमती अकांक्षा सिंह और समस्त स्टफ को बाबा का संदेश देकर सौगात भेंट की।