आगरा 2 जुलाई 2025 : केंद्र प्रभारी एवं खेल प्रभाग की क्षेत्रीय समन्वयक बी के अश्विना दीदी ने कहा कि खेल भावना से छोटे- बड़े ऊंच – नीच का भेद समाप्त हो जाता है! राष्ट्रों, समुदायों और लोगों में निकटता एकता का संवर्धन होता है। खेल एक साधना भी है, इनका प्रसारण, लेखन, रिपोर्टिंग मानव जीवन के शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास एवं संतुलन को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करता है। खेल पत्रकारिता का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है।
वरिष्ठ पत्रकार भ्राता अमित पाठक ने अपनी ग्राउंड रिपोर्टिंग के अनुभव साझा करते हुए कहा कि खेलों में हार जीत का सिलसिला चलता ही रहता है, जिसमें निरंतर संघर्ष, श्रम और समर्पण की भावना सभी के लिए प्रेरक होती है।
हिंदुस्तान की सब एडिटर बहन मधु सिंह ने कहा कि खेल पत्रकारिता घर बैठकर नहीं हो सकती उसकी बारीकियां ग्राउंड पर ही हासिल होती हैं। नवभारत समाचार चैनल के वरिष्ठ पत्रकार भ्राता दीपक राज ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा विभिन्न वर्गों के सशक्तिकरण के लिए की जाने वाली सेवाएं अद्वितीय हैं।
प्रसिद्ध स्थानीय चैनल मून टी वी नेटवर्क के खेल संवाददाताओ ने स्थानीय स्तर पर होने वाले पैरा ओलंपिक खेलों की कवरेज के अनुभव साझा करते हुए कहा कि खेलों की कवरेज उमंग उत्साह बढाती है। डेन न्यूज’ से आए खेल पत्रकारों ने भी कार्यक्रम की सराहना की।