News
टूंडला (रामनगर): त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव तथा सेवा केंद्र का वार्षिकोत्सव मनाया

टूंडला (रामनगर): त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव तथा सेवा केंद्र का वार्षिकोत्सव मनाया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रामनगर एटा रोड स्थित टूंडला शाखा के द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व तथा ब्रह्माकुमारी केंद्र का पांचवां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी आश्रम के भाई बहनों द्वारा बाइक रैली तथा कार रैली निकाली गई जोकि रेलवे स्टेशन चौराहे से प्रारंभ होकर टूंडला के मुख्य रास्तों से होती एटा रोड स्थित एलएस मैरिज होम तहसील के पीछे पहुंची और एक सभा के रूप में बदल गई । बाइक रैली का शुभारंभ टूंडला नगर के एसएचओ साहब ने शिव बाबा का झंडा दिखाकर के किया । सभी भाई बहन नगर में परमात्मा का संदेश देते हुए नारे लगाते हुए एल.एस मैरिज होम पहुंचे जहां पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ईदगाह सेवा केंद्र आगरा से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अश्विना दीदी ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में पिता परमात्मा के द्वारा दी जा रही शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए सभागार में उपस्थित सभी भाई बहनों को उनके जीवन का मूल्य समझाने का प्रयास किया उन्होंने कहा कि पिता परमात्मा के द्वारा प्रदत यह शरीर हमें परोपकार करके सही मायने में प्रयोग करना चाहिए। मोहन नगर शाहदरा चुंगी स्थित सेवा केंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी विनीता बहन ने परमात्मा का विशेष परिचय देकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में दाऊजी बलदेव से पधारी ब्रह्माकुमारी सीमा बहन, दयालबाग सेवा केंद्र से पधारी ब्रम्हाकुमारी रानी बहन शमशाबाद सेवा केंद्र से पधारी ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी बहन सिकंदरा सेवा केंद्र से पधारी ब्रह्मा कुमारी सरिता बहन , पश्चिम पुरी सेवा केंद्र से पधारी ब्रह्माकुमारी मधु बहन ने अपने विचारों के माध्यम से संस्था का परिचय दिया , परमात्मा का संदेश सुनाया तथा शिवरात्रि के सच्चे रहस्य पर गहराई से प्रकाश डाला। हिमाचल से पधारी ब्रह्माकुमारी निधि बहन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आगरा से डॉ माया चौधरी ने भी अपने विचारों के माध्यम से सभी को जीवन में परमात्मा की शिक्षाएं लाने के लिए प्रेरित किया। नगर के चेयरमैन भ्राता राम बहादुर चक साहब अपने वक्तव्य के माध्यम से सभी का आह्वान किया परमात्मा के द्वारा दिए गए संदेश एवं ईश्वरीय ज्ञान की बातों को सभी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए इस अवसर पर उन्होंने कुछ दृष्टांत दे करके ईश्वरी शिक्षाओं को समझाने का प्रयास किया, कार्यक्रम के मध्य कुमारी आरजू और मनु ने नृत्य करके शमा बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत पिता परमात्मा की शिवलिंग के समक्ष दीप प्रज्वलन कर के की गयी। साथ ही सेवा केंद्र के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में केक काटकर कार्यक्रम में चार चांद लग गये। तत्पश्चात शिव बाबा का ध्वजारोहण किया गया और सभी को एक प्रतिज्ञा कराई गई । कार्यक्रम के मध्य पुलवामा में शहीद हुए 40 शहीदों को शांति में खड़े होकर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई । शहीदों को नमन किया गया। हरिदत्त शर्मा ने अपने ईश्वरीय गीतों के माध्यम से शमा बांध दिया। अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया। तथा ब्रह्मा भोजन भी कराया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन, रेनू बहन, राधिका बहन ,तनु बहन पूजा बहन ,कीर्ति बहन, चित्रा बहन, ब्रह्मा कुमार धीरज भाई , सोबरन भाई, नरेश भाई, भरत भाई ,भगवती भाई ,राजू भाई, लक्ष्मण भाई आदि मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी विजय बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन आगरा से पधारे ब्रह्मा कुमार हरिदत्तसभी भाई कार्यक्रम का आयोजन सेवा केंद्र आगरा से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अश्विना दीदी ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में पिता परमात्मा के द्वारा दी जा रही शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए सभागार में उपस्थित सभी भाई बहनों को उनके जीवन का मूल्य समझाने का प्रयास किया उन्होंने कहा कि पिता परमात्मा के द्वारा प्रदत यह शरीर हमें परोपकार करके सह बहन ने परमात्मा का विशेष परिचय देकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में दाऊजी बलदेव से पधारी ब्रह्माकुमारी सीमा बहन, दयालबाग सेवा केंद्र से पधारी ब्रम्हाकुमारी रानी बहन शमशाबाद सेवा केंद्र से पधारी ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी बहन सिकंदरा सेवा केंद्र से पधारी ब्रह्मा कुमारी सरिता बहन , पश्चिम पुरी सेवा केंद्र से पधारी ब्रह्माकुमारी मधु बहन ने अपने विचारों के माध्यम से संस्था का परिचय दिया , परमात्मा का संदेश सुनाया तथा शिवरात्रि के सच्चे रहस्य पर गहराई से प्रकाश डाला। हिमाचल से पधारी ब्रह्माकुमारी निधि बहन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आगरा से डॉ माया चौधरी ने भी अपने विचारों के माध्यम से सभी को जीवन में परमात्मा की शिक्षाएं लाने के लिए प्रेरित किया। नगर के चेयरमैन भ्राता राम बहादुर चक साहब अपने वक्तव्य के माध्यम से सभी का आह्वान किया परमात्मा के द्वारा दिए गए संदेश एवं ईश्वरीय ज्ञान की बातों को सभी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए इस अवसर पर उन्होंने कुछ दृष्टांत दे करके ईश्वरी शिक्षाओं को समझाने का प्रयास किया, कार्यक्रम के मध्य कुमारी आरजू और मनु ने नृत्य करके शमा बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत पिता परमात्मा की शिवलिंग के समक्ष दीप प्रज्वलन कर के की गयी। साथ ही सेवा केंद्र के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में केक काटकर कार्यक्रम में चार चांद लग गये। तत्पश्चात शिव बाबा का ध्वजारोहण किया गया और सभी को एक प्रतिज्ञा कराई गई । कार्यक्रम के मध्य पुलवामा में शहीद हुए 40 शहीदों को शांति में खड़े होकर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई । शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर आगरा से पधारे वरिष्ठ ब्रह्माकुमार ब्रह्मा कुमार हरिदत्त भाई ने कियi — ईश्वरीय सेवा में बी.के. विजय बहन 9758409833