आगरा म्यूजियम: 12 मार्च, 2022 रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने किया मेडिटेशन सेंटर का अवलोकन
आगरा। ताजनगरी फेस वन शिल्पग्राम रोड़ स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालाय को टूरिज्म में शामिल करने के लिए मांग रखी गई है। जिसके चलते आज सुबह रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री रमेश चंद रत्न जी, यात्री सेवा समिति रेलवे बोर्ड के अधिवक्ता, जयंतीलाल, रामकिशन यतीन्द्र सिंह, साथ में रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति के चेयरमैन के सेक्रेटरी लालमणि पाल मेडिटेशन सेंटर का अवलोकन किया गया। वहीं सभी बहनों ने अतिथियों का बुके देकर और तिलक लगाकर स्वागत किया।
इस दौरान चैयरमैन रमेश चंद रत्न जी ने बताया कि वह बहुत पहले से ब्रह्मकुमारी सेंटर से जुड़े हुए है।
मेडिटेशन सेंटर का टूरिस्ट पैलेश में शामिल करने के लिए सरकार से बात की जायेगी। क्योकि सरकार सभी धर्मों का बहुत सम्मान करती है। वहीं से कार्यों के लिए सरकार हमेशा तैयार रहती है। निश्चित की ऐसा करने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पूरे देश में रेलवे की टीम के साथ शिव बाबा का देशव्यापी परिचय दिलाने का काम करते हैं। रेलवे की टीम में आगरा रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक मुदित चंद्रा कमर्शियल विभाग के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा आरपीएफ विभाग के अधिकारी एवं रेलवे के अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। साथ में पूरी रेलवे टीम ने राजयोग का अभ्यास किया।