Connect with us

Agra

Agra- Meeting with Union Minister of Minority Affairs Mr. Mukhtar Abbas Naqvi ji

Published

on

आगरा,  शिल्पग्राम परिसर में  41वीं हुनर हाट का उद्घाटन पर पहुंचे केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी जी। 18 से 29 फरवरी तक हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 32 राज्यों के लोग हिस्सा ले रहे हैं. उद्घाटन के अवसर पर ब्रह्मकुमारिस गैलरी ऑफ स्पिरिचुअल लव एंड विजडम से बी.के. मधु, बी.के.माला, बी के. संगीता मोमेंटो से स्वागत किया, तथा उन्हें हेड क्वार्टर माउंट आबू  विजिट का निमंत्रण दिया।
 
इस दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योंगेंद्र उपाध्याय, महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य, होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे, फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर, मेयर नवीन जैन, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अशफाक सैफी व विधायक गण मौजूद रहे।