अष्टम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के उपलक्ष में योग गुरु सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह आयोजन हुआ।
आयोजन कर्ता- आयुष विभाग, जनपद- आगरा
मुख्य अतिथि: मा. नवीन कुमार जैन (महापौर, आगरा), एसडीएम जी, डा. जे.के. राना (क्षे. आयु. एवं यू. अधिकारी), डा. प्रभात कुमार कुलश्रेष्ठ (जिला होम्योपैथ चिकि. अधिकारी)
अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य एवं सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान के लिए ब्रह्माकुमारी संगीता बहन ( आगरा स्पोर्ट्स विंग कॉर्डिनेटर), बी.के. गीता बहन ( स्पोर्ट्स विंग मेंबर), बी.के. मधु बहन, ( म्यूज़ियम इंचार्ज), बी.के. माला बहन, बी.के. सावित्री बहन, बी.के. रेखा बहन, बी.के. महावीर सिंह भाई आदि भाई बहनों तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं को जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के द्वारा मेयर श्री नवीन कुमार जैन जी, एसडीएम ने प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
बी.के. मधु बहन, ने कहा 21 जून को उसी दिन का ही नहीं बल्कि हर दिन मानना चाहिए। आज योग की अवश्यकता हर वर्ग के इंसान को है। योग से मन और शरीर भी तंदुरुस्त होता है, क्योंकि मन में चल रहे संकल्पों का प्रभाव मानसिक पर भी पड़ता है। जिससे कारण हम मानसिक और शारीरिक रूप से भी पीड़ित होते हैं। जिसे टेंशन, डिप्रेशन कहते है। जब हम सभी राजयोग को नित्य अपने दैनिक जीवन में शामिल करेंगे तो अवश्य हम अपने मानसिक और शारीरिक तौर से स्वस्थ रह सकेंगे। यह भारत का प्राचीन राजयोग स्वयं परमपिता परमात्मा से योग लगाने से हम अपनी आत्मिक शक्ति को जागृत कर सकते हैं।