शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आर्ट गैलरी और म्यूज़ियम में
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आर्ट गैलरी और म्यूज़ियम में इस वर्ष शिवरात्रि का महापर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर म्यूज़ियम के न्यू सुरक्षाविहार में भी विशेष शिवरात्रि रैली का आयोजन किया गया, जिसमें जन-जन को शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य के बारे में महत्वपूर्ण संदेश दिया गया।
शिवरात्रि के साथ जुड़ी रात्री और शिव का गूढ़ रहस्य, इस कार्यक्रम में भाई-बहनों द्वारा प्रस्तुत किया गया। विशेष रूप से बीके मधु बहन, माला बहन, संगीता बहन, सावित्री बहन, गीता बहन, महावीर सिंह भाई, लक्ष्मण भाई समेत अन्य बीके भाई बहनों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रैली में शिवरात्रि की बारात को भारत के आध्यात्मिक रहस्य के रूप में प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में एक विशेष नाटक का आयोजन भी किया गया, जिससे शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्यों को उजागर किया गया। नाटक के माध्यम से शिवरात्रि की महत्वता और इसके गूढ़ अर्थ को सभी उपस्थित दर्शकों तक पहुँचाया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस को शिवरात्रि के वास्तविक आध्यात्मिक अर्थ से परिचित कराना और इसके गहरे रहस्यों को समझाने का था। आयोजन में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने इस आध्यात्मिक संदेश को ग्रहण किया और इस विशेष अवसर का लाभ उठाया।