Connect with us

Agra

आगरा- सम्मान समारोह व ब्रह्माकुमारीज के फाउंडर पिताश्री ब्रह्मा बाबा का अव्यक्त दिवस मनाया गया।

Published

on

 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आर्ट गैलरी म्यूज़ियम, आगरा, के सेवाकेंद्र न्यू सुरक्षा विहार कॉलोनी में हुआ सम्मान समारोह व ब्रह्माकुमारीज के फाउंडर पिताश्री ब्रह्मा बाबा का अव्यक्त दिवस मनाया गया।

 
‘दादा लेखराज’ से ‘प्रजापिता ब्रह्मा’ तक का अलौकिक सफर पर ब्रह्माकुमारी बहनों और कुमारिओ ने नृत्य के माध्यम से बहुत सुंदर जीवन परिचय दिया।
 
इस अवसर पर इस ईश्वरीय ज्ञान में चलने वाली माताओं बहनों का सम्मान किया गया। इस ईश्वरीय ज्ञान को प्रत्यक्ष करने के लिए प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने माताओं और बहनों को आगे बढ़ाया, उन्हे विश्व में सम्मान प्राप्त कराया।
 
इस प्रोग्राम में योग भट्टी का भी कार्यक्रम रहा। आत्मा को योग कमेंट्री के द्वारा शक्तिशाली कैसे बनाए संगीता बहन, और साधना बहन ने योग कराया।
 
बी. के. मधु बहन और माला बहन ने कहा जिस तरह आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्व में भारत का प्राचीन ज्ञान और योग का प्रसार कर रहा। हम सबका यही लक्ष्य रहे, की हमे सभी मानव जाति को सुखमय संसार बनाना है।
 
बी. के. सावित्री बहन, रेखा बहन ने ब्रह्मा बाबा के जीवन की प्रेरणा दाई  शिक्षाएं बताई।
 
इस अवसर पर पधारे म्यूज़ियम प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु बहन, माला बहन, संगीता बहन, साधना बहन, न्यू सुरक्षा विहार से सावित्री बहन, रेखा बहन, शाहगंज सेवाकेंद्र से दर्शन बहन, पीपलमंडी से ममता बहन, तथा सेवला से पूर्व प्रधान विजेंद्र भाई, राजबीर भाई आदि भाई बहन उपस्थित रहे।