दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2022 तक “हर घर तिरंगा” अभियान आगरा आर्ट गैलरी म्यूज़ियम में मनाया गया।
आलोगों जादी के 75 अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्मकुमारीज आगरा आर्ट गैलरी म्यूजियम में”हर घर तिरंगा” अभियान शुरू किया गया है। म्यूज़ियम सेवा केंद्र इंचार्ज बी. के. मधु बहन ने बताया, इस कदम का मकसद के दिलों में देशभक्ति की भावना उत्पन्न करना और राष्ट्र निर्माण के लिए अथक प्रयास करने वालों के योगदान को याद करना है।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान मानते हुए बी.के. मधु बहन, बी.के. माला बहन, बी.के. संगीता बहन और बी. के. भाई बहनें