Connect with us

Agra

ताज महल में सीआईएफ जवानों और पुलिस कर्मचारियों को राखी बांधी गई

Published

on

ताज महल में राखी पर्व  विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ताजमहल CISF कमांडर श्री कुमार दुबे , पीएमओ, और सीआईएफ जवानों को राखी बांधी गई। इस अवसर पर, ताज सुरक्षा में तैनात जवानों को घर से दूर ब्रह्मकुमारी बहनों ने आर्ट गैलरी म्यूज़ियम स्थानीय सेवाकेंद्र से राखी बांधी गई।
 
ब्रह्माकुमारी मधु बहन ने ताजमहल कमांडर जो ईश्वरीय सौगात भेंट की। माला बहन, संगीता बहन और साधना CISF स्टाफ को राखी बांधी।
 
 इस अवसर पर ताज महल में सेवा देने वाले पुलिस कर्मचारियों को भी राखी बांधी गई। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे एकता और भाईचारे के संदेश को फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम माना।