15 अगस्त को ब्रह्मा कुमारीज आर्ट गैलरी म्यूजियम में स्वतंत्रता दिवस और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष सामाजिक वानिकी वन प्रभाग आयोजन
15 अगस्त को ब्रह्माकुमारीज आर्ट गैलरी म्यूजियम ने 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर, भारत सरकार मिनिस्ट्री नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विकसित भारत मंत्र पर आधारित “देश नशे से स्वतंत्र” थीम के तहत झंडे के नीचे भाई बहनों ने शपथ ली।
आगरा के सामाजिक वानिकी वन प्रभाग ने “स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, और ‘एक पेड़ मां के नाम’ पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ अभियान” के अंतर्गत बहनों को आमंत्रित किया। ब्रह्माकुमारी संगीता बहन और गीता बहन ने पौधे लगाए।
डीएफओ आदर्श कुमार और सहायक डीएफओ अरविंद मिश्रा ने अपने स्टाफ के साथ राखी बंधवाई। स्टाफ ने मेडिटेशन सीखने की इच्छा जताई।