Connect with us

Agra

Agra Museum: दादी प्रकाशमणि जी की 17वीं पुण्यतिथि

Published

on

आगरा म्यूजियम सेवाकेंद्र पर दादी प्रकाशमणि जी की 17वीं पुण्यतिथि मनाई गई। 
 
इस अवसर पर म्यूजियम सेवा केंद्र में दादी प्रकाशमणि जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नेशनल जालमा इंस्टिट्यूट ICMR की डायरेक्टर श्रीमती शालिनी सिंह और रिटायर्ड ब्रिगेडियर उपस्थित हुए। 
 
मधुबन मेडिकल विंग से डॉ. शांति ने कहा कि जैसे दादी ने विश्व सेवाओं में अपना योगदान दिया, वैसे ही हमें बाबा की सेवा में तत्पर रहना चाहिए। इसके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है। उन्होंने माउंट आबू में चल रहे प्रोजेक्ट के बारे में भाई-बहनों को अवगत कराया।