आगरा म्यूज़ियम 8 मार्च । ताज नगरी आगरा के ग्राम नगला लालजीत स्थित विमला पार्क के प्रांगण में विश्व महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं मनोहारी कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ तत्पश्चात अतिथियों को ब्रह्माकुमारी आश्रम की तत्कालीन सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई । साथ ही इस आध्यात्मिक महिला संगठन के पदाधिकारियों द्वारा संस्थान द्वारा महिला उत्थान के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों से अतिथियों को अवगत कराया गया ।
महिला दिवस के मौके पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता आगरा की महापौर एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रह चुकी श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने की । उनके साथ मंच पर आगरा ताज म्यूजियम से पधारी ब्रह्माकुमारी मधुबन एवं माला बहन उपस्थित थीं । कार्यक्रम में महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ब्रह्माकुमारी मधु बहिन ने कहा कि नारी के अंदर एक दैवीय शक्ति छिपी हुई है । नारी आज अबला नहीं, बल्कि सबला है, आने वाली सतयुगी दुनिया की राज्य अधिककारिणी है । नारी को अपने त्याग तपस्या और प्रेम की शक्ति से इस पृथ्वी को स्वर्ग बनाना है । नारी जागरण और नारी सशक्तिकरण से ही भारत का तीव्र गामी चहुँमुखी विकास हो सकेगा । आज नारी को जागतिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक शिक्षा की जरूरत है । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ब्रम्हाकुमारी माला बहिन ने नारी सशक्तिकरण में राजयोग की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी को राजयोग साधना का अभ्यास कर अपनी सोई हुई आंतरिक शक्तियों को जगाना है । उसे अपने त्याग, सेवा और समर्पणता से इस जगत को सुख, शांति एवं खुशहाली के रास्ते पर ले जाना है । तत्पश्चात आगरा ब्रह्माकुमारी आश्रम की रेखा बहन और सावित्री बहन ने नारी जागरण एवं नारी सशक्तिकरण के ऊपर अपने अनमोल विचार प्रस्तुत किए बी0के0 रेखा बहिन ने सभी को विधिवत रूप से राजयोग का अभ्यास कराया और आने वाली स्वर्णिम जगत के शुभ आगमन की सूचना देते हुए कहा कि अब हमें आने वाली स्वर्णिम सृष्टि के लिए तैयार होना है । अपने मनोविकार और अवगुणों को दूर कर पवित्रता, दिव्यता और शक्तियों से अपना श्रृंगार करना है । नारी को दुर्गा की तरह दुर्गुणों पर विजय प्राप्त करनी है । उसे काली बनकर नारी जाति पर लगे सारे कलंको को मिटाना है, संतोषी माता बनकर संतोष धारण करना है ।
इसके बाद महावीर सिंह और विजेंद्र भाई ने भी महिला दिवस के अवसर पर अपने स्वर्णिम विचार प्रस्तुत किए । ब्रह्माकुमारी मधु बहिन ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए भारतीय जनता पार्टी की पूर्व उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य को अपने उदगार प्रकट करने के लिए आमंत्रित किया । श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने महिला दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से भारतवर्ष में चल रही नारी सशक्तिकरण की मुहिम से सबको अवगत कराया और बताया कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश की सरकार नारी सशक्तिकरण के प्रति संकल्पित है । आने वाले समय में हम सब को नारी का और अधिक तेजस्वी, उज्जवल और सशक्त रूप देखने को मिलेगा । नारियों की प्रति हो रहे शोषण, अन्याय और अत्याचार के प्रति सरकार और प्रशासन पूरी तरह सजग है । भारत की समस्त नारियों को स्वयं आगे आकर देश की प्रत्येक पीड़िता नारी को न्याय दिलाने का और उसे सशक्त बनाने का भागीरथ प्रयास करना होगा ।
श्रीमती बेबी रानी मौर्य का उद्बोधन समाप्त होते ही श्रोता एवं दर्शक गणों ने उत्साहित होकर जोरदार तालियां बजाईं । इसके बाद अतिथियों को विमला वाटिका स्थित शांति स्तंभ एवं शिव मंदिर के दर्शन कराए गए तथा कार्यक्रम में पधारे सभी जनों को भोग-प्रसाद वितरित किया गया ।