Connect with us

Agra

Agra – चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन (National Farmer’s Day-23 December

Published

on

आगरा मण्डल के जी. आई. सी. ग्राउंड, पचकुईयां में दिनांक 23-12-2019 को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया  जिसमे वैज्ञानिक संवाद, किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ! ब्रहमाकुमारीज को किया गया आमंत्रित!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  श्री चौधरी उदयभान सिंह जी माननीय राज्य मंत्री , सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उघम खादी एवं ग्रामोघोग, रेशम उघोग, हथकरघा एवं वस्त्रोघोग,  विशिष्ट अतिथि डॉ. जी. एस. धर्मेश जी माननीय राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे!   तथा श्री एस. पी सिंह बघेल जी माननीय सांसद आगरा, श्री राजकुमार चाहर जी माननीय सांसद फतेहपुर सीकरी, मुख्य विकास अधिकारी आगरा जे. रीभा जी विधायक खेरागढ श्री महेश चन्द गोयल जी, विधायक एत्मादपुर श्री रामप्रताप सिंह चौहान जी की गरिमामयी उपस्तिथि रही! शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ किसानों ने काफी संख्या में भाग लिया !
ब्रहमाकुमारी शशी बहिन ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान देश की शान है त्याग तपस्या का दूसरा नाम है! किसान देश के अर्थ व्यवस्था के रीढ़ की हड्डी है! आज खेती में उपयोग किये जा रहे रासायनिक खादों से सभी का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है उन्होंने किसानों  को जैविक यौगिक खेती करने के लिए प्रेरित किया जैविक यौगिक खेती के लाभ बताते हुए कहा कि इससे खेती की लागत कम होगी और आय बढ़ेगी फसल स्वास्थ्यवर्धक होगी तथा राजयोग के प्रयोग से मानसिक शांति मिलेगी व्यसनों बुरी आदतों से मुक्त होकर किसान का जीवन भी सुख से , शान से जीने वाला होगा तभी सही मायने में सार्थक होगा राष्ट्रीय किसान दिवस!तथा सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात देकर उनका सम्मान किया!
माननीय राज्य मंत्री श्री चौधरी उदयभान सिंह जी ने अपने उद्वोधन में कहा कि किसान  खेती के साथ-2 फ्री समय में छोटे-2 उघोगो से अपना आय स्तर बढ़ा सकता है! उन्होंने ब्रहमाकुमारीज का जैविक योगिक खेती द्वारा उत्तम खेती के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया!
विधायक एतमादपुर श्री राम प्रताप सिंह जी ने कहा कि सरकार से मिलने वाली मदद सीधे किसानों तक पहुचे सभी अधिकारीगण से सहयोग की अपेक्षा की!
माननीय सांसद फतेहपुर सीकरी श्री राजकुमार चाह ने कहा कि सरकारी नीतियों की एक बुकलेट तैयार की जाये तथा सभी गाँवों में उसका वितरण हो !