Connect with us

Agra

आगरा म्यूज़ियम : आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शिवजयंती महोत्सव मनाया गया

Published

on

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आगरा म्यूज़ियम, न्यू सुरक्षा विहार गीता पाठशाला द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर शिव संदेश कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा न्यू “सुरक्षा विहार से होते हुए सभी कॉलोनी वासियों को पर्चे के द्वारा जन जन को संदेश दिया गया और इसी के साथ सभी बी.के. भाई बहनों का पुष्पों के द्वारा जगह-जगह स्वागत भी किया गया। 
 
इस शोभायात्रा का समापन न्यू सुरक्षा विहार गीता पाठशाला ग्वालियर रोड पर संपन्न हुआ। इसी के साथ शिव ध्वजारोहण भी किया गया नारे भी लगाए गए, प्रतिज्ञा भी कराई गई। 
 
इसी के साथ स्टेज कार्यक्रम भी किए गए। आगरा म्यूजियम से पधारे आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मधु बहन जी ने शिव और शंकर में महान अंतर बताएं, उन्होंने बताया कि शिव निराकार परमात्मा है शंकरा आकारी देवता है। शिव परमधाम के रहने वाले हैं शंकर सूक्ष्म वतन के रहने वाले हैं। इसी बीच ब्रम्हाकुमारी संगीता बहन ने बताया कि उपवास में क्या अंतर है व्रत माना संकल्प करना उपवास माना ऊपर वास करनेवाला परमपिता परमात्मा उनको मन बुद्धि से याद करना वास्तव में जो हमारे अंदर मनोविकार भरे हुए हैं उसे परमपिता शिव परमात्मा पर अर्पण करना ही सच्ची शिवरात्रि मनाना है। 
 
कार्यक्रम में उपस्थित बी.के सावित्री बहन, बीके रेखा बहन बी.के. गीता बहन, बी.के. वंदना बहन आदि उपस्थित रहे प्रोग्राम को सफल बनाया। मंच का संचालन राजयोगी ब्रह्माकुमार ऋषि भाई ने किया।