Connect with us

Agra

Agra Idgah- नव शक्ति समारोह

Published

on

ईदगाह आगरा स्थित ब्रह्माकुमारीज के प्रभु मिलन केंद्र पर नवशक्ति समारोह, नृत्य ज्योति कथक केंद्र एवं ब्रम्हाकुमारीज के कला एवं संस्कृति प्रभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
जिसमें अनेक नाम चीन हस्तियों को नृत्य ज्योति कथक केंद्र की ओर से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अपर आयुक्त आगरा मंडल भ्राता साहब सिंह आईएएस एवं कुलसचिव केंद्रीय हिंदी संस्थान भ्राता चंद्रकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार ब्रिज खंडेलवाल आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया । इस अवसर पर संगीतज्ञ डॉ. रंजना सक्सेना प्रोफेसर एवं एच.ओ. डी. जे. जे. टी. विश्वविद्यालय झुंझुनू (राज.) द्वारा लिखित दुर्वोध और दुरूह टप्पा गायन शैली की प्रथम पुस्तक “टप्पा गायन शैली का ऐतिहासिक एवं विश्लेषणात्मक अध्ययन”का विमोचन केंद्र प्रभारी बीके अश्विना बहन,द्वारा किया गया। तत्पश्चात नृत्य ज्योति कथक केंद्र निर्देशिका बहन ज्योति खंडेलवाल द्वारा नव शक्तियों को सम्मानित किया गया ।

केंद्र प्रभारी बीके अश्विना बहन ने कहा कि नारी शक्ति को जागृत कर शक्ति स्वरूपा बनाने का महान कार्य संस्था द्वारा निरंतर देश विदेश में किया जा रहा है। साहित्य गौरव बहन श्रुति सिन्हा ने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज में आकर बहुत दिव्यता का अनुभव होता है मन अनेक प्रकार की श्रेष्ठ प्रेरणाये प्राप्त करता है। संगीतज्ञ डॉ रंजना सक्सेना, साहित्यकार श्रुति सिन्हा, चित्रकार डॉ .रेखा कक्कड़, समाज सेविका प्रतिभा जिंदल, प्रदेश महा मंत्री, Lt. Dr. रीता निगम शिक्षाविद पायल राणा गंगा विचार मंच जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार को सम्मानित किया गया.
अन्य गणमान्यों में प्रोफ़ेसर शार्दुल मिश्रा ललित कला संस्थान, नीलिका शर्मा भारत विकास परिषद, इतिहासकार शैलेंद्र नरवार, सहित अनेक महानगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए। बच्चों के रंगारंग कथक नृत्य प्रस्तुति ने सभी को नव ऊर्जा , उमंग उत्साह से भर दिया।