Connect with us

Agra

ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर ( Positive Lifestyle Youth Retreat ) कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

टूण्डला (रामनगर ) :16 दिसंबर 2018, ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर ( Positive Lifestyle Youth Retreat ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें माउण्ट आबू से आये। . 1 – राजयोगी बी.के. हेमन्त भाई जी सकारात्मक जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए कहा की मन के विचार सॉफ्ट कॉपी की तरह हैं और मन के विचारों के परिणाम कर्म जो हार्ड कॉपी के समान हैं जीवन को सॉफ्ट बनाने के लिए मन के विचारों को सॉफ्ट (सकारात्मक )बनाना जरुरी है | 2 – दिलीप गौड़ (युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष भाजपा ) 3 – सेवाकेंद्र प्रभारी बी. के. विजय बहन सकारात्मक विचारों पर प्रकाश डालते हुए 4 – दीप प्रज्ज्वलन करते हुए सभी मंचासीन अतिथिगण 5 – राजीव दुबे जी युवा नेता भाजपा ने कहा युवा की कर्म इंद्रियों में बल होता है | 6 – मशाल जलाकर किया शुभारम्भ जिसमें राजयोगी बी.के.हेमन्त भाई जी,डॉ। सौरभ राजपूत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी,मुकेश त्रिपाठी जी “शिक्षक” (Christ The king Inter College) ,रवि सक्सेना जी प्रांत प्रमुख,अरुण रावत जी (युवा नेता),मोहित कौशिक जी (ABVP),बी.के.तनु बहन ,बी. के.राधिका बहन ,बी.के.पूजा बहन ,और सभी प्रतिभागी युवा |

Continue Reading