टूण्डला (रामनगर):2,दिसंबर 2018, ब्रह्माकुमारीज़ के स्थित” ओम भवन ” सेवाकेंद्र पर,नारी तू कल्याणी बन , बेटी बचाओ सशक्त बनाओ महिला सम्मलेन का आयोजन किया गया अथिति कैबिनेट मंत्री प्रो. एस. पी.सिंह बघेल की धर्मपत्नी मधु बघेल ने कहा बेटियां आज किसी भी छेत्र में बेटो से कम नहीं है। नीलू धाकरे रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा ने कहा “जहाँ पर नारी की पूजा वही पर नारी का सम्मान है”. डॉ.आँशु गुप्ता ने दीप प्रज्वलन किया आगरा से आयी गीता बहन,मंजरी बहन ,जिला पंचायत सदस्य विजय धनगर ,सभी को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित साथ में बेटी बचाओ प्रतिज्ञा कराई टूण्डला सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र.कु.विजय बहन ने।