Connect with us

Agra

टूण्डला (रामनगर ): 24 नवंबर 2018

Published

on

ब्रह्माकुमारीज़ के रामनगर कॉलोनी स्थित ” ओम शांति भवन” सेवा केंद्र पर सुख शांति के लिए आध्यात्मिकता के विषय के कार्यक्रम अधिवक्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया है आगरा से आयी बी के ज्योत्सना बहिन जी ने कहा की शरीर को चलने वाली आत्मा मालिक है शरीर नौकर है। आगरा से आये हुए चेयरमैन रमाडा प्लाजा के भ्राता नंदकिशोर जी ने सुख शांति के लिए आध्यात्मिकता के विषय पर प्रकाश डाला ,बी के सीमा बहिन जी ने सभी अधिवक्ताओं को ईश्वरीय सन्देश की फाइल दी सभी मंचासीन अथितियों के दीपप्रज्वलन कर आत्मदीप जगाये। इसी दौरान टूंडला नगर के चेयरमैन रामबहादुर चक एडवोकेट ने कहा की अधिवक्ता का जीवन संगर्ष से भरा है इसीलिए सुख शांति के लिए भटकता है। ब्रह्माकुमारी केंद्र पर आने से सुख शांति की अनुभूति होती है। टूंडला केंद्र प्रभारी बी के विजय बहिन जी ने संस्था का परिचय देकर सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चोब सिंह अधिवक्ता ,वीरेंद्र सिंह अधिवक्ता ,नेम सिंह अधिवक्ता ,सतीश वशिष्ठ अधिवक्ता ,नीरज कुमार अधिवक्ता , सुभाष अधिवक्ता ,दिनेश अधिवक्ता,उपेंद्र अधिवक्ता ,सुधीर अधिवक्ता ,महेश अधिवक्ता आदि मौजूद रहे।

Up Next

टूण्डला (रामनगर):2,दिसंबर 2018, ब्रह्माकुमारीज़ के स्थित” ओम भवन ” सेवाकेंद्र पर,नारी तू कल्याणी बन , बेटी बचाओ सशक्त बनाओ महिला सम्मलेन का आयोजन किया गया अथिति कैबिनेट मंत्री प्रो. एस. पी.सिंह बघेल की धर्मपत्नी मधु बघेल ने कहा बेटियां आज किसी भी छेत्र में बेटो से कम नहीं है। नीलू धाकरे रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा ने कहा “जहाँ पर नारी की पूजा वही पर नारी का सम्मान है”. डॉ.आँशु गुप्ता ने दीप प्रज्वलन किया आगरा से आयी गीता बहन,मंजरी बहन ,जिला पंचायत सदस्य विजय धनगर ,सभी को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित साथ में बेटी बचाओ प्रतिज्ञा कराई टूण्डला सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र.कु.विजय बहन ने।

Don't Miss

टूंडला(रामनगर):15 नवंबर :”समर्थ एव सफल जीवन” विषय के कार्यक्रम में

Continue Reading