Connect with us

Agra

टूंडला(रामनगर):15 नवंबर :”समर्थ एव सफल जीवन” विषय के कार्यक्रम में

Published

on

टूंडला(रामनगर):15 नवंबर ब्रह्माकुमारीज़ के रामनगर कॉलोनी स्थित “ओम शांति भवन “सेवा केंद्र पर “समर्थ एव सफल जीवन” विषय के कार्यक्रम में मीडिया से सम्बंधित पत्रकार एवम संवादाता बंधुओं का सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया ब्रह्माकुमारी विजय बहिन ने अपने सवागत उध्बोधन में जीवन में सकरात्मकता के साथ सर्व के प्रति सुभ्भावना रखने का आवाहन किया राजयोग को जीवन में अपनाने से यह सहज हो जाता है। आगरा से पधारे ब्रह्माकुमारीज़ के जोनल मीडिया कोऑर्डिनेटर बी. के भ्राता अमर भाई ने उपस्थित मीडिया सहयोगियों को निष्पक्ष भाव से अपने कर्त्तव्य का पालन करने का आह्वाहन किया इस अवसर पर एस . के. एच न्यूज़के प्रतिनिधि भ्राता ब्रजपाल सिंह परमार जी सहित अमर उजाला ,दैनिक जागरण,हिंदुस्तान ,डी. एल. ए ,राजस्थान पत्रिका के स्थानीय प्रतनिधि उपस्थित रहे। बी. के पूजा बहिन ने राजयोग का अभ्यास द्वारा शांति की अनुभूति कराई। बी. तनु बहिन और राधिका बहिन ने उपस्थित अथितियो का तिलक ,बैज ,ईश्वरीय सौग़ात देकर स्वागत किया। बी. के धीरज भाई ने सभी महानुभबों का धन्यवाद किया कार्यक्रम में बी क राजू भाई,भगवती भाई ,सोबरन भाई,मनोज भाई के साथ में बड़ी संख्या में भाई बहिन उपस्थित रहे। — ईश्वरीय सेवा में बी.के. विजय बहन