Connect with us

Agra

आगरा : आर्ट गैलरी म्यूजियम द्वारा नवरात्रि के 9 दिनों में चैतन्य देवियों की झांकी

Published

on

10 – 18 अक्टूबर, आर्ट गैलरी म्यूजियम द्वारा नवरात्रि के 9 दिनों में चैतन्य देवियों की झांकी को सजाया गया जिसका उद्घाटन राजयोगिनी शीला दीदी (ज़ोन इंचार्ज ), श्री आनंद कुमार एसपी आगरा, म्यूजियम इंचार्ज बीके मधु, बी.के. माला, तथा रमाडा होटल के चेयरमैन भ्राता नंदकिशोर मकरानी जी ने किया। साथ ही बी.के वंदना, बी.के संगीता, बी.के शीतल, बी.के ज्योति तथा सभी भाई – बहनें सहयोगी रहे सेवा को सफ़ल बनने मे।

झांकी का मुख्य उद्देश्य था शिव की शक्तियों का रहस्य तथा कमेंट्री के द्वारा संदेश पहुंचाना। चैतन्य देवियों की झांकी को देखने के लिए शहर, गांव तथा सैलानियों ने झांकी का आनंद लिया! साथी कन्याओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई।