Connect with us

Agra

आगरा आर्ट गैलरी म्यूजियम को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र

Published

on

1 जुलाई, 2019 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के योग पखवाड़ा के समाप्ति के अवसर पर क्रीड़ा भारती एवम् प्रशासन के (जिला अधिकारी – एन. जी रवि, मुख्य विकास अधिकरी – श्री नरेंद्र कुमार, मेयर – श्री नवीन जैन) ने आगरा आर्ट गैलरी म्यूजियम को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर (बी.के मधु, बी.के. माला, बी.के संगीता) किया सम्मानित। साथ ही बी.के मधु दीदी ने बताया कि जैसे शरीर के लिए योगा महत्वपूर्ण है वैसे ही राजयोग मन की एकाग्रता और स्थिति के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Continue Reading