Connect with us

Agra

“आगरा आर्ट गैलरी म्यूजियम द्वारा राखी पर्व की व स्वतंत्रता दिवस “

Published

on

“आगरा आर्ट गैलरी म्यूजियम द्वारा राखी पर्व की व स्वतंत्रता दिवस “

आगरा म्यूजियम द्वारा आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में रीजनल स्पोर्ट्स डायरेक्टर श्री सुनील जोशी, डिप्टी स्पोर्ट्स डायरेक्टर श्री राममिलन तथा इंटरनेशनल कोच व खिलाड़ी श्री हरदीप सिंह सभी कोचेस को व सभी स्पोर्ट्स खिलाड़ियों को बी. के संगीता (पूर्व नेशनल एथलेटिक्स प्लयेर) द्वारा राखी बांधी गई तथा ईश्वर साहित्य प्रदान किया गया साथ ही सभी स्पोर्ट्स खिलाड़ियों ने व कोचेस ने संकल्प किया कि हमें इस राखी के पर्व में यह शिक्षा लेनी है मन को हमें स्थिर कैसे बनाना है  तथा यह राजयोग का अभ्यास सीखना है।

Continue Reading