Connect with us

Agra

Agra : International Day of Yoga

Published

on

भारत सरकार द्वारा निर्देशित, तथा प्रशासन द्वारा आमंत्रित ब्रह्माकुमारीज आर्ट गैलरी म्यूजियम आगरा द्वारा पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा ज़ोन की इंचार्ज शीला दीदी जी, आर्ट गैलरी म्यूजियम की इंचार्ज मधु दीदी जी, मंजरी दीदी जी, बी.के. संगीता चौरसिया ने राजयोग का अभ्यास सभी संस्थाओं की लोगों को कराया।वीआईपी ( मुख्य अतिथि श्री भवानी सिंह (संगठन मंत्री बृज क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी), श्री डा.जी. एस धर्मेश (मा. विधायक छावनी विधान सभा क्षेत्र), श्री श्याम भादौरिया (जिलाध्यक्ष), अनिल कुमार (आयुक्त मण्डल), एन.जी.रवि कुमार जिलाधिकारी, ए. डी. एम.सिटी), श्री के.पी. सिंह, श्री मुकेश वासु (नगर मजिस्ट्रेट), डा. नरेंद्र कुमार (आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी), श्री सुनील कुमार (क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी), डा.सत्यदेव पचौरी (क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष),मोहित वर्मा (विभाग संयोजक क्रीड़ा भारती), रीना सिंह, हीरा सिंह, (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच)को ईश्वरीय सौगात, मेडिटेशन फोल्डर, ज्ञान अमृत आदि लिटरेचर सभी को प्रदान की गई।

Continue Reading