Connect with us

Agra

गोवेर्धन(​कोसीकला ) मैं अन्तर्राष्ट्रीय सन्त सम्मेलन महा कुम्भ पर्व

Published

on

IMG-20171210-WA0054

कोसीकला सेन्टर से संभंधित उप सेवा केंद्र गोवेर्धन मैं अन्तर्राष्ट्रीय सन्त सम्मेलन महा कुम्भ पर्व का आयोजन दिनांक ०७ दिसम्बर से ११ दिसम्बर तक हुआ उन्होंने हमारी संस्था को भी आमंत्रित किया इस कुम्भ मेले के आयोजक द्वारा मेरी संस्था को प्रदर्शनी स्टोल दिया गया जिसका उद्घाटन फीता काटकर व दीप प्रज्वलन द्वारा श्री १००८ श्री महा मंडलेश्वर स्वामी कल्यानानंद गिरि जी पालनपुर गुजरात के द्वारे किया गया जिसमें बी.के. ज्योत्सना बहन, बी. के. संतोष बहन व अन्ने सन्त, भी उपस्थित रहे

प्रदशनी में आगरा से पधारी बी.के. पावनी बहन ने योग शिवर कराया जिसमे रोज सेकड़ों संतों ने सम्मलित होकर लाभ लिया

10 तारीख को विशाल पंडाल में अनराष्ट्रीय सन्त सम्मलेन का आयोजन हुआ जिसमें आगरा सब ज़ोन परभारी बी.के. शीला बहन जी आये हुए संतों का शब्दों से स्वागत किया बी.के. ज्योत्सना बहन ने भी परमात्मा का परिचय व योग कराया
अंत में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालाय कि ऑर से देश विदेश से आये सभी मंच पर उपस्थित महा मंडलेश्वर व संतों का शौल उढ़ा कर स्वागत किया गया जिसमें निम्न्लीखेत सन्त उपस्थित रहे

1. श्री विवाकंन्द गिरि जी महाराज, अमेरिकां
२. श्री श्री आचार्य अनुपम जी महाराज, थाईलेंड
३. श्री श्री १००८ श्री नर्सिंग दास जी महाराज, चित्रकूट
4. श्री श्री १००८ विश्व प्रसिध साधू बेला वनखंडी पीठाधीश्वर आचार्य श्री गोरी शंकर दास महाराज . मुंबई
5. श्री १००८ श्री महा मंडलेश्वर स्वामी कल्यानानंद गिरि जी पालनपुर गुजरात
6. श्री १००८ श्री ईश्वर महाराज महामंत्री साधुसमाज, हरियाणा
7. श्री श्री १००८ गिरजा गिरि जी महाराज , हिमाचल
8. श्री श्री १००८ बलराज दास जी महाराज , काठमांडू नेपाल
९. श्री श्री १००८ बालकृष्ण जी महाराज शनि शिगनापुर , महाराष्ट्र
10. श्री श्री १००८ महा मंडलेश्वर हरि प्रकाश जी महाराज , हेदराबाद
११. श्री श्री १००८ युगल स्वामी कंप्यूटर बाबा तिरुपति बालाजी
१२. श्री श्री १००८ महा मंडलेश्वर विश्व भूषण जी महाराज चित्रकूट
१३. श्री श्री १००८ श्री रामदास महाराज , प्रमुख कबीर पीठ, मगहर , सन्त कबीर नगर

Continue Reading