Connect with us

Agra

“CELEBRATING LIFE” by BK Shivani

Published

on

“CELEBRATING LIFE” शहर के एक मात्र आॅडिटोरियम सूरसदन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन एस0सी0/एस0टी0 आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद

​ ​
डाॅ0 राम शंकर कठेरिया ने किया। आगरा विकास मंच के अशोक जैन (सी0ए0),महामंत्री सुशील जैन, जैन महिला मण्डल, जिला जज सरोज यादव, सी0जे0एम0
कविता मिश्रा एवं रमाडा प्लाजा के चैयरमैन नन्दकिशोर मंघरानी अन्य सामाजिक सरोकारी संस्थाओं ने बी0के0 शिवानी बहन को सम्मानित किया। ज्यूडिसरी से 47 जज, 90 सी0ए0, 100 वरिष्ठ अधिवक्ता, अनेक महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रोफेसर्स, अनेक सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के जिला प्रमुख, समाज सेवी संस्थाओं, महिला संगठनों के प्रमुख एवं बड़े पदाधिकारी, रेलवे, सेना, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों, विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवसाय वर्ग से बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में शान्ति शालीनता से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सभी प्रमुख समाचार पत्रों में चित्र सहित समाचार छपे एवं स्थानीय टी0वी0 चैनल द्वारा कार्यक्रम का प्रसारण शहर में किया गया। देश-विदेश में लाइव शो के लिए प्रसिद्ध कलाकृति सभागार में शहर के डाॅक्टर्स के लिए स्थानीय स्त्री रोग विशेषज्ञों की संस्था (AOGS)  एवं स्मृति के द्वारा रखा गया। जिसमें आगरा के वरिष्ठ विशेष 600 डाॅक्टर्स ने लाभ लिया।

Continue Reading