Connect with us

Agra

नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा शिविर- आर्ट गैलरी

Published

on

agra
आर्ट गैलरी म्यूजियम आगरा द्वारा राजयोगिनी बी.के. विमला बहिन जी की पावन दिव्य स्मृति में उनके स्मृति स्थल पर दिनांक 29-1-2017 को नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया!
कार्यक्रम का शुभारम्भ आर्ट गैलरी इन्चार्ज बी.के. मधु बहिन, नैनीताल सेवाकेन्द्र इन्चार्ज बी.के बीना बहिन, डॉ. एस. के. कालरा ने रिबन काटकर तथा दीप जलाकर किया जिसमे लगभग 5000-6000 भाई बहिनों ने भाग लिया! डॉ एस. के. कालरा ने बीमारियों को दूर करने के तुरंत इलाज के बारे में बताया! बी. के. बीना बहिन ने राजयोग अभ्यास कराया! कार्यक्रम में बी.के. राज बहिन , ममता, रानी, सरिता, मंजरी, भ्राता अमर भाई, सुभाष, विजेन्द्र, विजय बंटू आदि ने सहयोग दिया

Continue Reading