आगरा कमला नगर सेंटर पर कमलेश दीदी उड़ीसा कटक (जोन इंचार्ज) जिनके 1 लाख स्टूडेंट हैं और 1 हजार कन्यायें हैं। मधुबन में 100 भाई समर्पित हैं उनके अनुभव व शुभ वचनों से आगरा के भाई-बहनों लाभान्वित किया।
कमलेश दीदी का स्वागत शीला दीदी (आगरा जोन इंचार्ज) भावना दीदी (सादाबाद इंचार्ज), सीमा दीदी (दाऊजी इंचार्ज), शशी दीदी, पावनी दीदी, राखी दीदी, प्रीति दीदी, सपना दीदी ने किया।