Connect with us

Agra

Agra-Pipalmandi Brahma Kumaris- ‘नारी को सलाम नारी का सम्मान’ कार्यक्रम’ में ममता बहन का हुआ सम्मान

Published

on

आगरा विकास परिषद सम्पर्क शाखा द्वारा नारी को सलाम ,नारी का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें आगरा शहर से 15 महिलाओं को नारी सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में पिपलमंडी सेवाकेन्द्र प्रभारी ममता बहन को भी सम्मानित किया गया।

मधु बघेल ,प्रमुख समाजसेवी ओर माननीय सांसद जी की धर्मपत्नी द्वारा शाल पहनाकर ,समाजसेवी प्रीति उपाध्याय धर्मपत्नी विधायक जी द्वारा माला पहनाकर,रावी इवेंट के डायरेक्टर ओर भारत विकास परिषद द्वारा मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। इसमे बीके दर्शन बहन ,बीके रीना बहन ,बीके योगेश बहन,बीके प्रीति बहन भी साथ रही ।