Connect with us

Agra

” विश्व तंबाकू निषेध दिवस”” के उपलक्ष में एक रैली का आयोजन

Published

on

” विश्व तंबाकू निषेध दिवस”” के उपलक्ष में एक रैली का आयोजन किया गया जिसमेंओम शांति भवन एटा रोड से रैली निकल कर बड़े चौराहे तक पहुंची वहां पर सभी को व्यसनों से मुक्त रहने की शिक्षा दी बीड़ी तंबाकू के ऊपर विशेष प्रकाश डाला सेवा केंद्र प्रभारी बीके विजय बहन जी, ने नारे के माध्यम से सभी को बीड़ी छोड़ने का संकल्प दिलाया ढाई इंच की बीड़ी है ,यही मौत की सीडी है , धूम्रपान को कहैं ना सेहत को कहैं हाँ,कब तक धुंआ बीड़ी का निकालोगे , एक दिन बीड़ी धुंआ तुम्हारा निकालेगी, तंबाकू की आदत, कैंसर को दावत, तम्बाकू को जो चबाएंगे ,केंसर का रोग पायेगा, तम्बाकू का नशा, जीवन की दुर्दशा । बीड़ी पी कर ख़ास रहा है, मौत के आगे नाच रहा है, बीड़ी सिगरेट और शराब मानव जीवन करें खराब ,यह नारे सभी यात्रियों ने देते हुए इस यात्रा को संपन्न किया। बी के राजू भाई ,बीके भगवती भाई ,बीके धीरज भाई ,बीके विजेंद्र भाई ,बीके मनमोहन भाई, बीके गजेंद्र भाई ,बीके पप्पू भाई, बीके कालीचरण भाई, बीके खेतपाल सिंह भाई, चुन्नीलाल भाई, बी के . तनु बहन, रेनू बहन ,मधु बहन, रंजना बहन, प्रिया बहन, खुशी बहन ,आदि रहे मौजूद।

Continue Reading